Ritesh Agarwal net worth 2025
Ritesh Agarwal net worth 2025 मे Oyo Hotels के संस्थापक ने 24 साल की उम्र में रितेश अग्रवाल ने ओयो होटल्स लॉन्च किया था. भारत में होटल्स की दुनिया को हिलाकर रख दिया है. ओयो होटल्स के संस्थापक रितेश अग्रवाल, 2020 में दुनिया के सबसे कम उम्र के स्व-निर्मित अरबपतियों की सूची में काइली जेनर के बाद दूसरे स्थान पर थे. आज उनकी 2 बिलियन डॉलर (16,462 cr) की कुल संपत्ति है. रितेश अग्रवाल 40 साल से कम उम्र के सबसे अमीर स्व-निर्मित भारतीय युवा है. Ritesh Agarwa भी जज के तौर पर नजर आ रहे है.
Oyo Hotels ने हाल ही में चीन की दूसरी सबसे बड़ी होटल चैन को पीछे छोड़ दिया है. 2013 में सॉफ्टबैंक द्वारा समर्थित कंपनी ओयो होटल्स,भारत में सबसे बड़ा होटल नेटवर्क चलाता है. इसका मूल्य अब 82,307 करोड़ है. कंपनी का अब दुनिया भर में अन्य सभी होटल श्रृंखलाओं को पीछे छोड़ने की महत्वाकांक्षी योजनाये बना रहा है.Zerodha के सह-संस्थापक, नितिन और निखिल कामथ, भारत के दो सबसे नए स्व-निर्मित अरबपति हैं और दोनों 30 वर्ष के है.Byjus का रवींद्रन परिवार (11,523 करोड़) और फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बंसल (8,231 करोड़) क्रमश दूसरे और तीसरे स्थान पर है. Oyo Hotels के Ritesh Agarwal के बारेमे पुरे विस्तार से ज्यानते है.
यहा जाये https://www.oyorooms.com

विक्की जैन कि net worth यहा पर देखे
Ritesh Agarwal कि जीवनी
Ritesh Agarwalका जन्म 1993 में ओडिशा हुआ है. Ritesh Agarwal जो ओडिशा के रायगढ़ क्षेत्र के एक छोटे से शहर से है, उनकी सफलता का रास्ता बहुत मुश्किल था. एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते है. उनके मम्मी-पापा उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे और इसलिए उनके दसवीं पास करते ही उन्होंने उन्हें कोटा पढ़ने के लिए भेजा था लेकिन रितेश का मन वहां लगा नहीं और वो कोटा से दिल्ली चले आए. जिस वक्त वो दिल्ली आये तब उनकी जेब में मात्र 30 रुपये थे. 19 साल की उम्र में बड़े बिजनेस का सपना देखना और उसे पूरा करना बिल्कुल भी आसान नहीं था,फिर उन्होंने हिम्मत न हारते हुये उनोने जीविका चलाने के लिए रितेश को सड़कों पर सिमकार्ड भी बेचते थे.
Ritesh Agarwal स्टार्टअप की शुरुआत
(Ritesh Agarwal net worth 2025) Ritesh Agarwalने साल 2013 में थिएल फेलोशिप के लिए चुना गया, इसी फेलोशिप में उन्हें 75 लाख रु मिले थे, तब ओ सिर्फ 19 वर्ष के थे. यहीं से उनकी लाइफ ने टर्न लिया और उन्होंने इसी पैसे से स्टार्टअप की शुरुआत की और कंपनी का नाम रखा OREVAL Stays, जो कि सस्ते दामों में लोगों को हर छोटे -बड़े शहरों होटल बुकिंग की सर्विस देती थी. इसके बाद उन्होंने इस कपंनी का नाम बदलकर OYO रूम्स कर दिया, जिसने सफलता का नया इतिहास ही लिख दिया और मात्र 8 सालों में ये कंपनी 75 हजार करोड़ की बन गई और आज ये कंपनी 80 देशों में अपना बिजनेस कर रही है, जो रितेश कल तक घर में नकारा कहे जाते थे वो आज करोड़ों लोगों के लिए मिसाल बन गए है.
Ritesh Agarwal का परिवार
(Ritesh Agarwal net worth 2025) Ritesh Agarwal की पत्नी का नाम गीतांश सूद है. दोनों ने अक्टूबर 2013 में शादी की थी. रितेश के पिता इंफ़्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन में काम करते थे और उनकी मां हाउसवाइफ़ है. रितेश का जन्म 16 नवंबर, 1993 को ओडिशा के कटक में हुआ था.
Ritesh Agarwal के कार कलेक्शन
OYO रूम्स के फ़ाउंडर Ritesh Agarwal के पास कई लग्ज़री कारें हैं. इनमें मर्सिडीज़ बेंज़ ई200, बीएमडब्ल्यू, ऑडी ए4, टोयोटा फ़ॉर्च्यूनर,मारुति सुज़ुकी ब्रेजा और रेंज रोवर जैसी कारें शामिल है. इसके अलावा, उनके पास एक प्राइवेट जेट भी है. Ritesh Agarwal को कारों से बहुत लगाव है, और वे अपने कार कलेक्शन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते है.
Ritesh Agarwal टेलीविजन
Ritesh Agarwal बिजिनेस रियालिटी शो ” Shark Tank India ” के निवेशक और जज्ज के स्वरूप मे है.
Ritesh Agarwal कंपनी Oyo का वार्षिक रिपोर्ट
(Ritesh Agarwal net worth 2025) Ritesh Agarwal कंपनी Oyo का वार्षिक रिपोर्ट मई 2024 में, OYO ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ₹ 229 करोड़ का अपना पहला कर पश्चात लाभ (PAT) दर्ज किया है. कंपनी ने कहा कि यह लगातार आठ तिमाहियों में सकारात्मक समायोजित (EBITDA) के आधार पर हुआ है। OYO का समायोजित (EBITDA) वित्त वर्ष 24 में 215% बढ़कर ₹877 करोड़ हो गया जो वित्त वर्ष 23 में ₹277 करोड़ तक है.
FAQ संबधित प्रश्न
- रितेश अग्रवाल का नेट वर्थ डॉलर में कितना है?
A- Ritesh Agarwal net worth 2025 को भारत की हुरुन रिच लिस्ट 2024 में शीर्ष 10 सबसे युवा भारतीय अरबपतियों में सूचीबद्ध किया गया है, जिनकी कुल संपत्ति 225 मिलियन डॉलर (₹1,900cr) है.
2024 में शार्क टैंक इंडिया के इन्वेशस्टर और जज्ज के रूप मे है.
- 2024 में विश्व का सबसे अमीर आदमी कौन होगा?
A- फोर्ब्स 2024 की सूची के अनुसार, एलन मस्क फिर से दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए चुके है. वहीं, भारत की बात करें तो दुनिया के शीर्ष-10 अमीरों की सूची से मुकेश अंबानी बाहर हो गए है. हुरुन रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक, गौतम अडानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति है.
- रोनाल्डो का नेटवर्क कितना है?
A- क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कुल संपत्ति करीब 800 मिलियन डॉलर है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो कि वेतन और विज्ञापनों से उनकी वार्षिक कमाई 100-150 मिलियन डॉलर के बीच है. उन्होंने 12.5 मिलियन सब्सक्राइबर और 35 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ हासिल कर लिए है. प्रसिद्ध पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो है. जिनकी कुल संपत्ति 600 मिलियन डॉलर है. रोनाल्डो की कमाई का ज़्यादातर हिस्सा फ़ुटबॉल से होने के साथ-साथ, उनके ब्रैंड एंडोर्समेंट और बिज़नेस से भी आता है.
- India के टॉप 10 अमीर आदमी कौन हैं?
A- 2025 मे मिडिया के नुसार, गौतम अडानी
मुकेश अंबानी
सावित्री जिंदल और उनका परिवार
शिव नाडर
दिलीप सांघवी और उनका परिवार
राधाकिशन दमानी और उनका परिवार
सुनील मित्तल और उनका परिवार
कुमार बिड़ला
साइरस पूनावाला
बजाज परिवार
- बॉलीवुड में कौन ज्यादा पैसा कमाता है?
A- बॉलीवुड सुपरस्टार के तौर पर शाहरुख खान अपनी जगह बनाए हुए है. वे हर फिल्म के लिए 150 से 250 करोड़ रुपए कमाते है.वे पूरे देश में लोगों के दिलों पर राज करते है. शाहरुख खान की कुल संपत्ति करीब 6,300 करोड़ रुपये है. यह संपत्ति सिर्फ़ फ़िल्मों से मिलने वाली फ़ीस से नहीं बनी है, बल्कि कई और कारोबारों से भी आई है. शाहरुख खान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक भी है.दक्षिण भारत से रजनीकांत, अल्लू अर्जुन और प्रभास इस सूची में तेजी से आगे बड रहे है.