Gautam Adani net worth
Gautam Adani net worth 2025 मे 32 बिलियन डॉलर है. Gautam Adani अडानी समूह के अध्यक्ष और चेयरमैन है. ओ बंदरगाहों, हवाई अड्डों, बिजली उत्पादन और पारेषण, तथा हरित ऊर्जा आदि क्षेत्रों मे काम करते है. उनके नेतृत्व वाले Adani Group की शेयर बाजार में लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है. कोई 20% भागा, तो किसी ने 15% तक की छलांग लगाई. Adani Stocks में आई इस तेजी का असर गौतम अडानी की नेटवर्थ पर देखने को मिला 32 बिलियन डॉलर है.
Gautam Adani के अडानी ग्रुप के शेयरों में को काफी तेजी देखने को मिल रहा है. इस तेजी से ग्रुप के चेयरमैन Gautam Adani की नेटवर्थ में 7.47 अरब डॉलर की तेजी है. वह 32 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ से साथ एक बार फिर दुनिया के टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए है. Gautam Adani इस लिस्ट से बाहर हो गए थे लेकिन एक ही दिन में उन्होंने बाजी पलट दी ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक Gautam Adani को दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपति बन गये है. Gautam Adani के अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अदाणी पावर, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी टोटल गैस लिमिटेड और अदाणी विल्मर ये कंपनी Adani समूह की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनिया है.
Gautam Adani net worth

Mukesh Ambani net worth यहा पढे…
Gautam Adani को जनवरी 2023 में, अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी और उनकी कंपनियों पर वित्तीय धोखाधड़ी और शेयर बाजार में हेरफेर का आरोप लगाया था. अडानी समूह ने किसी भी गलत काम से इनकार किया था. अडानी ग्रीन एनर्जी में 13.22 फीसदी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशन में 12.06 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज में 7.12 फीसदी, अडानी टोटल गैस में 6.52 फीसदी और एनडीटीवी में 6.49 फीसदी तेजी रही। अडानी पोर्ट्स, एसीसी और अंबूजा सीमेंट में भी 4 फीसदी से अधिक उछाल आई थी. को बीएसई सेंसेक्स में 1000 अंक से अधिक गिरावट आई थी जबकि मंगलवार को इसमें 169 अंक की तेजी भी हो गयी.
Gautam Adani प्रयागराज महाकुंभ मे मदत
( Gautam Adani net worth ) Gautam Adani ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में कई लोग घायल हो गए है. इस हादसे पर अदाणी समूह के चेयरमैन Gautam Adani ने दुख जताया है. उन्होंने बताया कि अदाणी समूह, मेला प्रशासन और राज्य सरकार के साथ मिलकर प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”महाकुंभ में घटी हृदयविदारक घटना से हम अत्यंत व्यथित है. हम दिवंगत आत्माओं को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते है. और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते है. महाकुंभ में उपस्थित अदाणी परिवार के सभी सदस्य और संपूर्ण अदाणी समूह मेला प्रशासन व राज्य सरकार के साथ मिलकर प्रभावित परिवारों की हरसंभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है.
Gautam Adani ने संगम नगरी प्रयागराज में ‘महाकुंभ 2025’ के भव्य आयोजन में पहुंचे थे. इस दौरान गौतम अदाणी ने महाकुंभ मेला में इस्कॉन मंदिर के शिविर का दौरा किया. इस दौरान उनकी पत्नी प्रीति अदाणी भी शामिल थी.
Gautam Adani जीवनी
( Gautam Adani net worth ) Gautam Adani का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद के रतनपोल में स्थित सेठ नी पोल क्षेत्र के गुजराती जैन परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम शान्तिलाल जैन एवं माता का नाम शान्ता जैन अदाणी है. और उनके सात भाई-बहन है. उनके माता पिता आजीविका के लिए थराड़ कस्बे से गुजरात के उत्तरी हिस्से बस गये, अदाणी इनका एक गौत्र है. Gautam Adani एक भारतीय बिजनेस टाइकून जिन्होंने 1988 में अडानी समूह की स्थापना की थी. उनोने कॉलेज गुजरात विश्वविद्यालय किया, और वाणिज्य में स्नातक की पढ़ाई शुरू की द्वितीय वर्ष में पढ़ाई छोड़ दी थी.
Gautam Adani करिअर
( Gautam Adani net worth ) Gautam Adani ने 1978 में मुंबई में हीरा उद्योग से शुरू हुआ था. उन्होंने 1979 में हीरे का कारोबार शुरू किया और 1982 तक अपना पहला मिलियन रुपया बना लिया था. Gautam Adani ने अहमदाबाद में प्लास्टिक फैक्ट्री में भी काम किया है. उन्होंने बिजली उत्पादन, बंदरगाह, कोयला खनन, तेल और गैस खोज जैसे क्षेत्रों में भी काम किया है.
साल 1988 में उन्होंने कमोडिटी का एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट करने वाली कंपनी के रूप में अदाणी एंटरप्राइजेज की शुरुआत की थी. उसके बाद साल 1991 में हुए आर्थिक सुधारों की बदौलत अदाणी का बिजनेस जल्द ही डायवर्सिफाई हुआ और वह एक मल्टीनेशनल बिजनेसमैन बन गए थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया में माइंस, पोर्ट और रेलवे जैसे कारोबार में कदम रखा. साल 2010 में उन्होंने इंडोनेशिया में माइनिंग कारोबार शुरू किया. साल 2011 में अदाणी ग्रुप ने ऑस्ट्रेलिया के अबॉट पॉइंट कोल टर्मिनल को 2.72 अरब डॉलर में खरीदा था.
Gautam Adani के Adani अदाणी ग्रुप का कारोबार एनर्जी, पोर्ट, लॉजिस्टिक्स, माइनिंग, गैस, डिफेंस एवं एयरोस्पेस और एयरपोर्ट जैसे विविध क्षेत्रों तक फैला है. Gautam Adani एंटरप्राइजेज,ग्रीन एनर्जी,पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन,पावर, ट्रांसमिशन टोटल गैस लिमिटेड और अदाणी समूह की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनिया शामिल है.
Gautam Adani परिवार
( Gautam Adani net worth ) Gautam Adani पिता का नाम शान्तिलाल जैन एवं माता का नाम शान्ता जैन अदाणी है. के सात भाई बहन है. उनके सबसे बड़े भाई का नाम मनसुखभाई अदाणी है. अन्य भाइयों में विनोद अदाणी, राजेश शांतिलाल अदाणी, महासुख अदाणी और वसंत एस अदाणी शामिल है.
Gautam Adani का घर
( Gautam Adani net worth ) Gautam Adani के कई घर है. इनमें दिल्ली, अहमदाबाद, गुड़गांव, और ऑस्ट्रेलिया के एबॉट पोर्ट में बने घर है. उनके दिल्ली का घर मे अडानी के घर आलीशान और भव्य डिजाइन है. ये घर सिर्फ़ रहने की जगह नहीं हैं, बल्कि एक आलीशान जीवनशैली का प्रतीक है. यह घर लुटियंस ज़ोन के भगवान दास रोड पर है. यह बंगला 25,000 वर्ग फ़ुट में फैला है और करीब 3 एकड़ में बना है. इसमें मॉडर्न आर्किटेक्चर के साथ पारंपरिक सुख-सुविधाएं हैं. Gautam Adani ने अहमदाबाद मे घर है. ये घर मीठाखली क्रॉसिंग के पास नवरंगपुरा में है. गुड़गांव का घर मे भी है. उनके पास ऑस्ट्रेलिया के एबॉट पोर्ट में भी एक शानदार बंगला खरीदा है.
Gautam Adani के कार कलेक्शन
( Gautam Adani net worth )Gautam Adani कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस घोस्ट, फ़ेरारी कैलिफ़ोर्निया, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज़, ऑडी क्यू 7, और रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफ़ी इन जैसी लग्ज़री कारें शामिल है. Gautam Adani के पास रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफ़ी है, जो भारत में रेंज रोवर की सबसे महंगी कारो मे से एक है. फ़ेरारी कैलिफ़ोर्निया में 553 हॉर्स पावर वाला ट्विन-टर्बो V8 इंजन है,ज्यो सबसे ज्यादा दौडती है.