Shah Rukh Khan net worth
( Shah Rukh Khan net worth ) Shah Rukh Khan की कुल संपत्ति 7,300 करोड़ रुपये है. उनकी की संपत्ति बढ़ने की वजहें बहुत कारण है. जय्से कि आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में उनका निवेश, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस, सुपरहिट फ़िल्में, ऐड्स के लिए मोटी रकम वसूलना और किडज़ानिया की फ़्रेंचाइज़ी में हिस्सेदारी है. Shah Rukh Khan और उनकी पत्नी गौरी खान मिलकर रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट चलाते है. उन्होने कई ब्लोक बस्टर और सुपरहिट फ़िल्में दी है. Shah Rukh Khan Top 10 Richest Actors मे शामिल है. Shah Rukh Khan को SRK नाम भी ज्याता है.
Shah Rukh Khan बॉलीवुड के सबसे अमीर सितारों की लिस्ट में बॉलीवुड और टॉलीवुड के कई सितारों मे नाम मौजूद है. 2025 में, भारत के सबसे अमीर अभिनेताओं की लिस्ट में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ साउथ के भी कई नामी स्टार्स के नाम शामिल है. कलाकारों उस लिस्ट मे Shah Rukh Khan का नाम भी शामिल है. Shah Rukh Khan कोई आलीशान घरों के मालिक है. और बॉलीवुड बादशाह भारत के सबसे अमीर अभिनेता है. किंग खान की कुल नेटवर्थ सुनते ही आपके होश जरूर उड़ जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख की नेटवर्थ लगभग 7,300 करोड़ रुपये है.
Shah Rukh Khan net worth

( Shah Rukh Khan net worth ) Shah Rukh Khan फोर्ब्स इंडिया फरवरी 2024 के मुताभित वार्षिक आय निर्धारित करने के लिए, प्रति फिल्म औसत कमाई को 2023 के दौरान उनके द्वारा अभिनीत कुल फिल्मों की संख्या से गुणा किया गया है. प्रति फिल्म अनुमान है कि, 150 करोड़-250 करोड़ रुपये से ज्यादा लेते है. जनवरी 2023 शाहरुख खान पठान के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले कलाकारो मे से एक है. मेगास्टार ने कथित तौर पर अपनी भूमिका के लिए 100 करोड़ रुपये का भारी भरकम भुगतान करते है. फोर्ब्स के आंकड़ों के अनुसार, 2021 मे Shah Rukh Khan की औसत वार्षिक आय $38 मिलियन है, जो लगभग ₹ 284 करोड है. Shah Rukh Khan कि फिल्म २०२३ मे आई हुई पठान उनकी आजतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ का कारोबार किया था. यह फिल्म बॉलीवुड की पहली फिल्म बन चुकी है. भारत में जिसने ने 400 और 500 करोड़ की नेट कमाई कि थी. Shah Rukh Khan के बारे में एक बात बता दें तो ये दुनिया के लगभग हर देश में जाने जाते है. फ्रांस में इनके नाम का सिक्का भी एक संघराल्य मे है. Shah Rukh Khan कि संपत्ती,लायफ,परिवार,नेट वर्थ और उनके शौक कोनसे है,इस बारेमे पुरे विस्तार से ज्यानते है.
Shah Rukh Khan जीवनी
( Shah Rukh Khan net worth )Shah Rukh Khan के माता पिता भारतीय मूल के थे. उनके पिता ताज मोहम्मद ख़ान एक स्वतंत्रता सेनानी थे और उनकी माँ लतीफ़ा फ़ातिमा मेजर जनरल शाहनवाज़ ख़ान की पुत्री थी, उनके पिता हिंदुस्तान के विभाजन से पहले पेशावर के किस्सा कहानी बाज़ार से दिल्ली आए थे. उनकी एक बहन भी हैं जिनका नाम है शहनाज़ और जिन्हें प्यार से लालारुख बुलाते है. Shah Rukh Khan ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के सेंट कोलम्बा स्कूल से की जहाँ वह क्रीड़ा क्षेत्र, शैक्षिक जीवन और नाट्य कला में हुई है. स्कूल की तरफ़ से उन्हें “स्वोर्ड ऑफ़ ऑनर” से नवाज़ा गया जो प्रत्येक वर्ष सबसे काबिल और होनहार विद्यार्थी एवं खिलाड़ी को दिया जाता था. इसके उपरांत उन्होंने हंसराज कॉलेज से अर्थशास्त्र की डिग्री एवं जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन की मास्टर्स डिग्री हासिल की है.
( Shah Rukh Khan net worth ) Shah Rukh Khan ने अपने फ़िल्मी जीवन की शुरूआत १९८८ में लेख टंडन के टेलीविज़न धारावाहिक दिल दरिया से आरम्भ किया था. लेकिन निर्माण में देरी के कारण १९८९ का टीवी धारावाहिक फौजी उनका पहला धारावाहिक रहा है. वर्ष १९९२ में, उनकी लगातार चार फ़िल्में रिलीज़ हुईं, जो दीवाना, दिल आशना है, चमत्कार और राजू बन गया जेंटलमैन ये थी.
Shah Rukh Khan करिअर
( Shah Rukh Khan net worth ) Shah Rukh Khan ने शुरूआत १९८८ में लेख टंडन के टेलीविज़न धारावाहिक दिल दरिया से आरम्भ किया था. अपने करियर की शुरुआत 1980 में रंगमंचों व कई टेलिविज़न धारावाहिकों से की और 1992 में व्यापारिक दृष्टि से सफल फ़िल्म दीवाना से फ़िल्म क्षेत्र में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत कर दि थी. इस फ़िल्म के लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर प्रथम अभिनय पुरस्कार प्रदान किया था. इसके पश्चात् उन्होंने कई फ़िल्मों में नकारात्मक भूमिकाएं की जिनमें डर (1993), बाज़ीगर (1993) और अंजाम (1994) शामिल है. वे कई प्रकार की भूमिकाओं में दिखें व भिन्न-भिन्न प्रकार की फ़िल्मों में कार्य किया जिनमे रोमांस फ़िल्में, हास्य फ़िल्में और खेल फ़िल्में इस तरह के फिल्मो काम किया है.
Shah Rukh Khan net worth शामिअर्थशास्त्र में उपाधि ग्रहण करने के बाद इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1980 में रंगमंचों व कई टेलिविज़न धारावाहिकों से की और 1992 में व्यापारिक दृष्टि से सफल फ़िल्म दीवाना से फ़िल्म क्षेत्र में कदम रखा था. इस फ़िल्म के लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर प्रथम अभिनय पुरस्कार लिया था. इसके पश्चात् उन्होंने कई फ़िल्मों में नकारात्मक भूमिकाएं अदा की जिनमें डर (1993), बाज़ीगर (1993) और अंजाम (1994) शामिल इन जय्से फिल्मे शामिल है. वे कई प्रकार की भूमिकाओं में दिखें व भिन्न-भिन्न प्रकार की फ़िल्मों में कार्य किया जिनमे रोमांस फ़िल्में, हास्य फ़िल्में, खेल फ़िल्में ,एक्शन थ्रिलर व ऐतिहासिक ड्रामा शामिल इस तरह के शामिल है.
( Shah Rukh Khan net worth ) Shah Rukh Khan ने 2002 में फिल्म देवदास में मुख्य भूमिका निभाई हती. उन्होंने अपनी कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के साथ प्रोडक्शन में कदम रख लिया. एक प्रमुख अभिनेता के रूप में खान की स्थिति 2007 में और मजबूत हुई जब उन्होंने फिल्म चक दे इंडिया में एक हॉकी कोच की भूमिका निभाई थी. उन्होंने अपने करियर में कई पुरस्कार जीते है. Shah Rukh Khan गौरी खान के साथ मिलकर ओम शांति ओम और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी सफल फिल्मों का सह-निर्माण किया है. उनकी पठान, जवान और डोंकी बॉक्स इन फिल्म ने ऑफिस पर बड़ी सफल मिल गई थी. Shah Rukh Khan खान एक सफल उद्यमी और ब्रांड एंबेसडर भी है. उनकी इंडियन प्रीमियर लीग टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक भी है. उन्होने अपने करियर के दौरान 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है.
अब उनकी नयी फिल्म परियोजना का बेसब्री से लोग इंतजार करते है.
( Shah Rukh Khan net worth ) Shah Rukh Khan ने भारत सरकार और महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और दिल्ली की राज्य सरकारों को COVID-19 महामारी से निपटने और लॉकडाउन से प्रभावित हजारों गरीब लोगो को मदत किया था. दैनिक वेतन श्रमिकों के लिए राहत उपायों की मदद करने के लिए कई पहलों की घोषणा भी कि थी. Shah Rukh Khan ने अपने 4-मंजिला व्यक्तिगत कार्यालय की जगह को ( BMC ) को कोरोनावायरस रोगियों के लिए एक क्वारंटाइन केंद्र के रूप में था.
Shah Rukh Khan परिवार
( Shah Rukh Khan net worth ) Shah Rukh Khan ने माता पिता के देहांत के उपरांत ख़ान १९९१ में दिल्ली से मुम्बई आ गए थे. १९९१ में उनका विवाह गौरी ख़ान के साथ हिंदू रीति रिवाज़ों से हुआ था. उनकी तीन संतान है, पुत्र आर्यन, पुत्री सुहाना और पुत्र अब्राहम है.
Shah Rukh Khan का घर
( Shah Rukh Khan net worth ) Shah Rukh Khan का घर मुंबई के बांद्रा के पॉश बैंडस्टैंड इलाके में स्थित है. इसका नाम ‘मन्नत’ है. यह एक आलीशान बंगला है. शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने साल 2001 में इसे खरीदा था. यह घर 27,000 वर्ग फ़ुट में फैला है. यह छह मंज़िला इमारत है. इसमें पांच बेडरूम, जिम, लाइब्रेरी, स्विमिंग पूल, प्राइवेट थिएटर जैसी कई सुविधाएं भी है. इस घर मे सी-फ़ेसिंग प्रॉपर्टी है और चारों तरफ़ से सिक्योरिटी वॉल से घिरी हुई है. घर को सजाने का श्रेय गौरी खान को जाता है. पहले इसका नाम ‘विला वियना’ था, उसके उन्होने ‘मन्नत’ उर्दू शब्द है जिसका मतलब ‘प्रार्थना’ होती है. यह घर मुंबई के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में है.
Shah Rukh Khan कार कलेक्शन
( Shah Rukh Khan net worth ) Shah Rukh Khan के पास कई लग्ज़री कारें है. उनके कार कलेक्शन में रोल्स-रॉयस, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, मर्सिडीज़, बेंटले, लैंड रोवर, और हुंडई जैसी कई ब्रांड की कारें शामिल है. जय्से कि,,,,
- वैनिटी वैन : उसकी किमत रिपोर्ट्स की माने तो इस वैन 4 करोड़ रुपये है.
- रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज : यह कार आर्कटिक व्हाइट पेंट स्कीम में है और इसे कस्टमाइज़ किया गया है. इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है.
- रोल्स-रॉयस फ़ैंटम ड्रॉपहेड कूप : यह कार भी शाहरुख खान के पास है. इसकी कीमत 7.60 करोड़ रुपये से शुरू होती है. यह कार पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध है. यह कार कन्वर्टिबल है. इसमें 6.75 लीटर का V12 इंजन है,और इसमे 453 पीएस की मैक्सिमम पावर और 720 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करती है. यह कार 5.6 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है. यह कार कई रंगों में उपलब्ध है.
- बेंटले कॉन्टिनेंटल GT : यह कार शाहरुख खान के पास है. इसकी की एक्स-शोरूम क़ीमत 3.29 करोड़ से शुरू होती है और इसमें 3993cc इंजन है.
- बीएमडब्ल्यू I8 : यह हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार है. इसकी कीमत की एक्स-शोरूम 2.62 करोड़ से शुरू होती है. इसमें 1499cc इंजन है.
- रेंज रोवर स्पोर्ट : यह कार शाहरुख खान के पास है. इसकी कीमत 1.45 करोड़ रुपये से शुरू होती है. यह कीमत एक्स-शोरूम की है. HSE डाइनामिक 3.0 पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 1.67 करोड़ रुपये है, और पेट्रोल मे इसकी किमत दिल्ली में 1.71 करोड़ रुपये है.
- BMW 7 सीरीज़ : यह कार शाहरुख खान के पास है. इसकी कीमत 1.81 करोड़ रुपये से शुरू होती है, और 1.84 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) तक जाती है.
- BMW 6 सीरीज़ कन्वर्टिबल : यह कार शाहरुख खान के पास है. इसकी कीमत 73.50 लाख रुपये से शुरू होती है. और 76.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
- मर्सिडीज़-बेंज़ S-क्लास S350: यह कार शाहरुख खान के पास है. इसकी कीमत मर्सिडीज़ बेंज़ एस-क्लास लाइनअप में डीज़ल वेरीएंट है. और इसकी क़ीमत 1.79 करोड़ है.
