Rohit Sharma net worth

Rohit Sharma net worth

Rohit Sharma net worth : Rohit Sharma की कुल संपत्ति जनवरी 2025 में 214 करोड़ रुपये तक है. वे BCCI के A+ ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट के तहत, उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते है. Rohit Sharma के पास एडिडास, ओकले, और ला लिगा जैसे बड़े ब्रैंड्स के साथ उनके एंडोर्समेंट कॉन्ट्रैक्ट भी है. सबसे ज्यादा IPL में मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर रोहित हर सीज़न 16 करोड़ रुपये लेते है. इन जय्से और भी उपक्रम के जरीये उनकी कामाइ होती है.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Rohit Sharma जिन्हें ‘हिटमैन’ के नाम से जाना जाता है, Rohit Sharma कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 23 रन बनाकर आउट हुए जबकि चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. 36 साल के Rohit Sharma क्रिकेट के अलावा विज्ञापन से भी मोटी कमाई करते है. Rohit Sharma की नेट वर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. भारतीय कप्तान को मैदान पर आक्रामक मूड में और गंभीर मूड में अक्सर देखा ज्या चुका है. अपने खेल के साथ-साथ अपनी शानदार जिंदगी के लिए भी मशहूर है. उनकी कुल संपत्ति कितनी है और वह अपनी दौलत को किस तरह से खर्च करते है. उनके पास महंगे ब्रांड्स के एंडोर्समेंट्स और एक आलीशान घर और लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन है. स्कोडा लोरा और मर्सडिज GLS 400D इन जय्से ब्र्यांडेड कंपनी के कार है. Rohit Sharma ने कैसे अपनी मेहनत और काबिलियत से इस मुकाम को हासिल किया है, इस बारे मे पुरे विस्तार से ज्यानते है.

Rohit Sharma का परिवार

Rohit Sharma ( Rohit Sharma net worth ) का जन्म भारत राज्य महाराष्ट्र के नागपुर ज़िले के बंसोड़ क्षेत्र में ३० अप्रैल १९८७ को एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. Rohit Sharma ने अप्रैल २०१५ में रोहित शर्मा ने अपनी स्पोर्ट्स मैनेजर रितिका सजदेह से सगाई की थी और बाद में १३ दिसम्बर २०१५ को दोनों ने शादी कर ली पत्नी का नाम रितिका सजदेह है. बेटी का नाम सामइरा और बेटे का नाम अहान है. उनके पिता का नाम गुरुनाथ शर्मा ज्यो परिवहन कम्पनी में देखभाल करने का काम करते थे. मां का नाम पूर्णिमा शर्मा है. उनके छोटे भाई का नाम विशाल शर्मा है.

Rohit Sharma कमाई का जरिया

Rohit Sharma ( Rohit Sharma net worth ) की कमाई कई तरीकों से होती है. वह टीम इंडिया के कप्तान है. BCCI मे उनकी सैलरी 7 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा रोहित शर्मा आईपीएल से भी मोटी कमाई करते है. आईपीएल के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए रोहित शर्मा अच्छी कमाई करते है. ड्रीम 11, एडिडास, निसान, और ओप्पो जय्से बड़े ब्रैंड्स के साथ जुडे है. इसके जरीये सबसे ज्यादा कमाई करते है. रोहित शर्मा महीने में 1.2 करोड़ रुपये की कमाई करते है.

Rohit Sharma कुल संपत्ति

Rohit Sharma ( Rohit Sharma net worth ) की कुल संपत्ति जनवरी 2025 में 214 करोड़ रुपये तक है. यह संपत्ति क्रिकेट, आईपीएल, और ब्रैंड एंडोर्समेंट से मिली है. रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान है.

Rohit Sharma का घर

Rohit Sharma ( Rohit Sharma net worth ) का घर मुंबई के वर्ली में है. यह घर आहूजा टावर्स में है, जो दुनिया की 50 सबसे ऊंची इमारतों में से एक है. रोहित शर्मा का घर 29 वीं मंज़िल पर है. यह घर 6,000 वर्ग फ़ुट में बना है, मे जकूज़ी जैसी सुविधाएं है. यहा से अरब सागर का 270-डिग्री नज़ारा दिखता है. इस घर में मास्टर बेडरूम किसी फ़ाइव स्टार होटल से कम नहीं है,
और यहा पर हाउस पार्टी के लिए भी अलग से स्पेस है.

Rohit Sharma कार कलेक्शन

Rohit Sharma ( Rohit Sharma net worth ) के पास कार कलेक्शन बहुत हि बडिया है. जय्से कि लैम्बोर्गिनी उरुस रोहित शर्मा के कार कलेक्शन की सबसे महंगी कारों में से एक है. यह एसयूवी कार है और इसका नंबर 0264 है. मर्सिडीज़-बेंज़ S-क्लास यह लग्ज़री सेडान है. रोहित शर्मा के पास S350d मॉडल है. मर्सिडीज़-बेंज़ GLS यह कार rohit sharma ने टीम के साथी सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर यह कार खरीदी थी. rohit sharma के पास HSE LWB ट्रिम की रेंज रोवर है. उनके पास टोयोटा फ़ॉर्च्यूनर भी है, इसमे सात लोगों के बैठने की क्षमता है.

Rohit Sharma पुरस्कार

  • 2013/14 के सिरीज मे वेस्टइंडीज टीम सात भारत दौरा टेस्ट भारत पारी और 51 रनों से जितने के कारण मिला है.
  • 2013/14 मे मैन ऑफ़ द सीरीज़ मे 288 रन औसत से 288.00 ; 2 शतक के बनाये है.
  • Rohit Sharma को 2015 मे अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया जो हर साल भारत सरकार द्वारा भारत के किसी राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वालों को दिया जाता है.
  • 2013 और 2014 वनडे में २ दोहरे शतक लगाने के कारण इनको सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के लिए ईएसपीएन ने पुरस्कार दिए गया है.
  • 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T२० में शतक के लिए ESPN ने टी२० का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए पुरस्कार मिला है.
  • 2019 में सिएट टायर पुरस्कार सम्मेलन में वनडे क्रिकेट प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला है.
  • 2020 में देश के सर्वोच्च पुरस्कार राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया है.

FAQ संबधित प्रश्न

  • रोहित महीने का कितना कमाता है?

A-Rohit Sharma आईपीएल 2025 के लिए 16.30 करोड़ और बीसीसीआई से 7 करोड़ की सैलरी मिली. रोहित को हर टेस्ट मैच से 15 लाख, वनडे से 6 लाख और टी20 से 3 लाख रुपये की फीस मिलती है.
महीने उनकी इनकम करीब 2 करोड़ के आस-पास रेहती है.

  • रोहित जिंजुर्के की मंथली इनकम कितनी है?

A- रोहित जिंजुर्के ओ सिर्फ इंस्टाग्राम से ही महीने में 3 लाख से 4 लाख रुपये कमा लेते है.

  • Rohit के पास कितना पैसा है?

A- Rohit Sharma भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान है. उनकी कुल संपत्ति 214 करोड़ रुपये है.
उनकी यह संपत्ति क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट्स, IPL कमाई और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से आती है। BCCI के A+ ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट के तहत, उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते है.

  • विराट कोहली के पास कितनी कुल संपत्ति है?

A- 2025 में विराट कोहली की कुल संपत्ति लगभग 1,050 करोड़ रुपये आंकी गई है.

  • क्रिकेट का राजा कौन था?

A-क्रिकेट जगत के किंग हैं कोहली अभी तक राजा माने जयते है.

Treading

More Posts