Top 10 Richest Cricketer In India 2025

Top 10 Richest Cricketer In India 2025

( Top 10 Richest Cricketer In India 2025 ) 2025 मे क्रिकेटर 10 सबसे ज्यादा संपत्ती हासील करणे वालो मे से,सबसे पहले नंबर पे सचिन तेंदुलकर है. क्रिकेटरों की संपत्ति के मामले में, मैच फ़ीस, ब्रैंड एंडोर्समेंट, आईपीएल अनुबंध, और दूसरे व्यावसायिक से संपत्ती कमाते है. सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, सौरभ गांगुली, युवराज सिंह, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और सुरेश रैना है. इन 10 क्रिकेटर सबसे ज्यादा संपत्ती है. उनकी संपत्ती के बारे मे आज हम ज्यानते है.

( Top 10 Richest Cricketer In India 2025 ) सचिन तेंदुलकर कि 2025 में उनकी की कुल संपत्ति करीब 1,400 करोड़ रुपये है. उन्होने BCCI के केंद्रीय अनुबंध, विज्ञापन राजस्व, सरकारी वेतन, सोशल मीडिया लाभ, निवेश आदि से अपनी संपत्ति बनाई है . सचिन तेंदुलकर कोच्चि ISL टीम और बेंगलुरु ब्लास्टर्स नामक टीम के भी मालिक है. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वे कई तरीके से बंपर कमाई कर रहे है. मुंबई के बांद्रा इलाके में उनका एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये बताई जाती है. केरल में भी उनका एक बंगला है. मुंबई के बांद्रा के कुर्ला कॉम्प्लेक्स में उनका एक लग्ज़री फ़्लैट है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उनके पास ब्रिटेन के लंदन में भी खुद का घर है.

सचिन तेंडूलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की कुल संपत्ति की बात करें तो उनकी नेट वर्थ तकरीबन 21 करोड़ रुपये से ज्यादा है. उन्होंने इसकी अधिकतर कमाई घरेलू क्रिकेट से की है. अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा था. अर्जुन तेंडूलकर ने आईपीएल से अभी तक महज 1 करोड़ रुपये ही कमाए है. उनको 2021/22 मे मुंबई इंडियंस के लीये खेलाथा, उसके बाद 2024 को उनको टीम से रिलीज किया था.

( Top 10 Richest Cricketer In India 2025 ) विराट कोहली की 2025 मे कुल संपत्ति करीब 1,050 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई ज्या रही है. विराट कोहली, भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक बने है. विराट कोहली ने कई कंपनियों में निवेश किया है. जैसे कि – ब्लू ट्राइब, रेज कॉफ़ी, वन8, हाइपरिस, चिसेल फ़िटनेस, डिजिट इंश्योरेंस, यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज प्राइवेट लिमिटेड, WROGN, गैलेक्टस फ़नवेयर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, एफ़सी गोवा, नुएवा रेस्टोरेंट, स्पोर्ट्स कॉनवो और टीम ब्लू राइज़िंग. इन कंपनी से हर साल उनको मुनाफा आता रेहता है. विराट कोहली को क्रिकेट वेतन मे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से उन्हें सालाना करीब 7 करोड़ रुपये का वेतन दिया ज्याता है. उनको IPL मे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ उनकी फ़ीस करीब 15.25 करोड़ मिलती है. विराट कोहली कई बड़े ब्रैंडों के साथ एंडोर्समेंट डील करते रहते है. उनके सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उनकी लोकप्रियता के कारण वह प्रति पोस्ट 11.45 करोड़ रुपये तक चार्ज करते है. और पढे,,,,

( Top 10 Richest Cricketer In India 2025 ) महेंद्र सिंह धोनी कि 2025 मे उनकी कुल संपत्ती 1,040 करोड़ रुपये बताई ज्या रहि है. उनकी आईपीएल, विज्ञापन, डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर बिज़नेस, फ़ार्मिंग कमाई के ज़रिए है. महेंद्र सिंह धोनी को विज्ञापनों, निवेश, और कारोबार से हर महीने करीब 4 करोड़ रुपये की कमाई होती है. एक समय पर धोनी करीब 30 बड़े ब्रैंड के विज्ञापन करते थे. महेंद्र सिंह धोनी कड़कनाथ चिकन की फ़ार्मिंग भी शुरू कि है. धोनी के पास आलीशान फ़ार्महाउस और रोल्स रॉयस जैसी महंगी चीज़ें भी है. उन्होने आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. उनको अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया गया है. BCCI ने IPL 2025 की मेगा ऑक्शन के लिए पुराने नियम को फिर से शामिल किया ज्याने वाला है.

( Top 10 Richest Cricketer In India 2025 ) गौतम गंभीर साल 2025 में गौतम गंभीर की कुल संपत्ति 265 करोड़ रुपये थी. वे दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक है. उन्होने क्रिकेट, ब्रैंड एंडोर्समेंट, और कारोबार से अपनी संपत्ति बनाई है. उन्होंने कई जगहों पर निवेश किया है, जैसे कि शेयर मार्केट, म्यूचुअल फ़ंड, और रियल एस्टेट. उनके पास कई महंगी कारें है, जिनमें ऑडी क्यू5, बीएमडब्ल्यू 530डी, और टोयोटा कोरोला शामिल है. उनको रेडक्लिफ़ लैब्स ने भी गौतम गंभीर को अपना ब्रैंड एंबेसडर बनाया है. गौतम गंभीर भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी रह चुके है, उन्होंने 2019 में पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव जीता है. गौतम गंभीर को दो बार बतौर केकेआर कप्तान आईपीएल का खिताब जीतने पर गंभीर को करीब 95 करोड़ रुपये मिले थे,और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर के तौर पर उन्हें हर सीजन के लिए 3.5 करोड़ रुपये मिलते है.

( Top 10 Richest Cricketer In India 2025 ) 2025 में, वीरेंद्र सहवाग की कुल संपत्ति करीब 350 करोड़ रुपये है. उनकी की आय के मुख्य स्रोत विज्ञापन, क्रिकेट कॉमेंट्री, और सोशल मीडिया है. वह कई बड़ी कंपनियों के ब्रैंड एंबेसडर भी है. उन्होने हरियाणा में सहवाग इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना की थी. उनकी कमेंट्री स्किल्स उन्हें सोशल मीडिया पर प्रशंसकों का पसंदीदा बनाती है. वीरेंद्र सहवाग के पास लग्ज़री गाड़ियों का अच्छा कलेक्शन है. उन्होने साल 2015 में क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. वीरेंद्र सहवाग नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी के एंटी-डोपिंग अपील पैनल शामिल थे.

( Top 10 Richest Cricketer In India 2025 ) सौरभ गांगुली 2025 में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति करीब 700 करोड़ रुपये है. उनके ब्रैंड एंडोर्समेंट, कारोबार, विज्ञापन, टीवी शो होस्टिंग, कंपनियों में निवेश कमाई के कुछ ज़रिए है. उन्हें दादा, प्रिंस ऑफ़ कोलकाता, बंगाल टाइगर, महाराजा जैसे नामों से भी जाना जाता है. कोलकाता में उनका एक आलीशान बंगला है. सौरव गांगुली 10 से भी अधिक नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड के एम्बेसडर है, जिससे की उनकी करोड़ों में कमाई होती है. इसके अलावा उन्होंने कई स्टार्टअप में भी निवेश किया है. इसके अलावा गांगुली को आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े है. वहां से भी मोटी कमाई करते हैं। इसके अलावा वह क्रिकेट कमेंट्री भी करते है.

( Top 10 Richest Cricketer In India 2025 ) युवराज सिंह रिटायर क्रिकेटर है, उनकी कुल संपत्ति 296.34 करोड़ रुपये है. उनके पास ईज़ीडाइनर, वेलवर्सेड, हेल्थियंस, एडुकार्ट, चेकबुक, ब्लैक व्हाइट ऑरेंज ब्रैंड्स, और स्पोर्टी बीन्स जैसी स्टार्टअप कंपनियों में हिस्सेदारी है. उन्होंने पेप्सी, रीबॉक, बिरला सन लाइफ़, और रॉयल मेगा स्टैग जैसे शीर्ष ब्रैंडों के साथ भी करार किया है. युवराज सिंह ने न्यूट्रीशन प्रोडक्ट से जुड़े स्टार्टअप वेलवर्स्ड में निवेश किया है. उनको पूर्व टेस्ट क्रिकेटर होने के नाते BCCI की ओर से पेंशन भी मिलती है. उनके पास चंडीगढ़, मुंबई, गोवा, गुड़गांव, और दिल्ली में कई प्रॉपर्टी भी है.

( Top 10 Richest Cricketer In India 2025 ) राहुल द्रविड़ 2025 में उनकी कुल संपत्ति करीब 320 करोड़ रुपये है. यह रकम उनके क्रिकेट करियर, कोचिंग, ब्रैंड एंडोर्समेंट, और निवेशों इन जय्से आय स्त्रोत है. उन्होंने कई ब्रैंडों के लिए विज्ञापन किए हैं, जिनमें रीबॉक, पेप्सी, किसान, कैस्ट्रॉल, मैक्स लाइफ़, जिलेट वगैरह भी शामिल है. वे कई सामाजिक ज़िम्मेदारियां भी निभाते है. राहुल द्रविड़ मानवीय कार्यों में एड्स जागरूकता अभियान, यूनिसेफ़ समर्थन, और नागरिक जागरूकता के लिए बच्चों का आंदोलन (CMCA) शामिल थे. उनके बड़े बेटे का नाम समित द्रविड़ है, और वे कर्नाटक में महाराजा T20 ट्रॉफ़ी में खेलते है. वे राजस्थान रॉयल्स (RR) के कोच भी थे.

( Top 10 Richest Cricketer In India 2025 ) सुनील गावस्कर कि 2025 मे उनकी कुल संपत्ती लगभग 257 करोड़ रुपये है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की अपार संपत्ति की बदौलत, भारतीय कमेंटेटर दुनिया में सबसे ज़्यादा वेतन पाने वाले स्पोर्ट्स कमेंटेटरों में से एक है. स्पोर्ट्सकीड़ा की एक रिपोर्ट के अनुसार, कमेंटेटर के तौर पर सुनील गावस्कर का वेतन प्रति मैच 2500 अमेरिकी डॉलर, सीरीज़ के लिए 55000 अमेरिकी डॉलर और सालाना 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. पूर्व क्रिकेटर अपनी हिंदी और अंग्रेज़ी कमेंट्री के लिए जाने जाते है. अपने प्रशंसकों द्वारा सनी के नाम से भी जाने जाने वाले, पूर्व दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और अन्य के साथ भारत के सबसे धनी क्रिकेटरों में से एक है.

( Top 10 Richest Cricketer In India 2025 ) सुरेश रैना कि 2025 मे उनकी कुल संपत्ति लगभग 200 करोड़ रुपये है. उनकी आय के मुख्य स्रोत कमेंट्री,यूट्यूब, ब्रांड पार्टनरशिप, और स्टैंड-अप कॉमेडी शोज है. उन्होने पहले भी कई ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर रह चुके है. वे वर्तमान में जिन ब्रांड का प्रचार कर रहे हैं, उनमें 1XBET, कोस्टा सेविंग्स, एडिडास, पेप्सिको, 9स्टैक्स, फैंटेन, मैगी, टाइमेक्स, बूस्ट एनर्जी ड्रिंक्स, आरके ग्लोबल, एचपी, डेंसिटी फुटवियर, इंटेक्स और रमीकल्चर इन जय्से बडे कंपनी से आय आती है.

Treading

More Posts