Vijay Chandrasekhar net worth

Vijay Chandrasekhar net worth

( Vijay Chandrasekhar net worth ) Vijay Chandrasekhar की 2025 मे उनकी कुल संपत्ति 500 करोड़ रुपये के आस-पास बताई जाती है. विजय की सालाना आय 100 करोड़ रुपये के आस-पास है. 80 करोड़ का घर, आलीशान प्रॉपर्टी, सलमान से भी अध‍िक फीस, कुछ ऐसी है TVK के चीफ की जिंदगी कभी 500 रुपये से की थी शुरुआत, आज करोड़ों के मालिक है.

Vijay Chandrasekhar net worth

( Vijay Chandrasekhar net worth ) Vijay Chandrasekhar साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार है. साउथ के इस सुपर स्टार के लाखों लोग दीवाने है.
उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. 22 जून 1974 के दिन जन्मे विजय का असली नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है. उन्होने बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कई फिल्मों में बाल कलाकर के रूप में काम किया है. मुख्य अभिनेता के तौर विजय की पहली फिल्म ‘नालया थीरपू’ है. इस फिल्म को उन्होंने 18 साल की उम्र में साइन किया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. Vijay Chandrasekhar ने साउथ सिनेमा की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है.

( Vijay Chandrasekhar net worth ) Vijay Chandrasekhar विजय की कई फ़िल्में हिन्दी में भी रीमेक हो चुकी है. इनमें सलमान खान की ‘बॉडीगार्ड’, आफ़ताब शिवदासनी की ‘क्या यही प्यार है. अक्षय कुमार की ‘हॉलीडे’ जैसी फ़िल्मे है. उनका साउथ फिल्मो मे अपना दबदबा है, जय्से कि राजविन परवैयिले, मिन्सरा कन्ना, बीस्ट, शाहजहां, द बॉडीगार्ड, थलैवा, भैरवा, पुलि, बिगिल, थेरी, रॉ, और वरिसु जैसी फ़िल्में शामिल है.राजविन परवैयिले’, ‘मिन्सरा कन्ना’, ‘बीस्ट’, ‘शाहजहां’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके है. Vijay Chandrasekhar की आगामी फिल्म की बात करें तो वे आने वाले दिनों में फिल्म ‘GOAT’ यानी ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ नजर आये है.

Vijay Chandrasekhar जीवनी

( Vijay Chandrasekhar net worth ) Vijay Chandrasekhar का जन्म 22 जून 1974 को हुवा था. वह फ़िल्म निर्माता एवं निर्देशक एस.ए. चंद्रशेखर और शास्त्रीय तथा पार्श्व गायिका शोभा चंद्रशेखर, के घर हुआ था. उनकी एक बहन भी थी जिनका नाम विद्या चंद्रशेखर था, जिनका दो साल की उम्र में ही निधन हो गया था. Vijay Chandrasekhar ने अपनी स्कूली शिक्षा चेन्नई में विरुगाम्बक्कम के बाललोक में और दृश्य संचार का कोर्स लोयोला कॉलेज, चेन्नई में किया था.

Vijay Chandrasekhar एक पार्श्व गायक और भारत में कई कंपनियों के लिए एक प्रवक्ता भी रहे है. वह अपनी फिल्मों व निजी भाषणों के द्वारा वामपंथी विचारधारा प्रचारित करने के लिए भी जाने जाते है.

Vijay Chandrasekhar करिअर

( Vijay Chandrasekhar net worth ) Vijay Chandrasekhar ने अपना करिअर 1992 में आई फ़िल्म ‘नालया थीरपू’ से उन्होंने मुख्य अभिनेता के रूप मे शुरू किया था, 1998 में, विजय ने प्रियामुदन और थुल्लाधा मनामुम थुल्लुम में काम किया था. दोनों फ़िल्में बोक्स ऑफिस पर सफल मिली थी. इसके बाद आई फ़िल्में एन्द्रेंदृम कधाल, नेंजिनिले, मिन्सरा कन्ना बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह से पीट गयी थी. इसके बाद उन्होंने फाजिल के साथ कन्नुक्कुल निलावु फ़िल्म की, उनके अभिनय की प्रशंसा हुई पर फ़िल्म बॉक्सऑफिस पर असफल रही है. अपना रुख बदलते हुए, उन्होंने एक साल से ज्यादा लेने वाली फ़िल्मों में काम नहीं करने का फैसला किया৷ उनकी अगली फ़िल्म कुशी थी जो सन् 2000 की सुपर हिट फ़िल्म थी. उसके बाद आयीं प्रियामानावाले, फ्रेन्ड्स जैसी फ़िल्में विजय के लिए एक बार फिर सफलता लायीं और बद्री और एक सुपर हिट फ़िल्म थी.

( Vijay Chandrasekhar net worth ) Vijay Chandrasekhar कि 2003 में थिरुमलाई द्वारा टूट गये जिसमे विजय एक नए चेहरे के साथ नज़र आये थे.
सन् 2004 में रिलीज़ हुई, घिल्ली, विजय की अबतक की सबसे बड़ी हिट फ़िल्मों में से एक मानी जाती है. सन् 2006 में आथी फिल्म प्रदर्शित हुई थी. यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल रही৷ बाद में उस वर्ष में उन्होंने पोक्किरी फ़िल्म की घोषणा की, जो प्रभु देवा ने निर्देशित की और सन् 2007 में प्रदर्शित हुई थी. पोक्किरी को लगभग घिल्ली जैसी ही सफलता मिली, जिसमें विजय को एक अलग शैली में अभिनय करने का मौका मिला था৷ इसने विजय को M.G.R. यूनिवर्सिटी से मानद डॉक्टरेट की उपाधि मिल गयी थी. बाद में उस वर्ष, विजय अज्हगीय थामिज्ह मगन में दिखाई दियें और इस फ़िल्म में पहली बार वह दोहरी भूमिका में नज़र आयें৷ इस फ़िल्म में उनकी भूमिका, विरोधी और नायक के रूप में थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ़िल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई. सन् 2008 में उन्होंने कुरुवी में अभिनय किया, जो धरनी द्वारा निर्देशित थी, और नकारात्मक समीक्षा के साथ प्रदर्शित हुई, हालाकि फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी.

( Vijay Chandrasekhar net worth ) Vijay Chandrasekhar ने 2009 की शुरुआत एक्शन फ़िल्म विल्लू के साथ हुई, जो पोक्किरी के बाद उनके साथ दुबारा काम करने को उत्सुक प्रभु देवा द्वारा निर्मित थी. 5 सितंबर 2024 को रिलीज हुई फिल्म “द ग्रेटेस्‍ट ऑफ ऑल टाइम” जिसे गोट के नाम से भी जाना जा रहा है ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. Vijay Chandrasekhar कि 2025 मे आणि वाली फिल्म अभी बताई नही है.

Vijay Chandrasekhar परिवार

( Vijay Chandrasekhar net worth ) Vijay Chandrasekhar के पिता नाम एस.ए. चंद्रशेखर और माता शोभा चंद्रशेखर है. उनकी पत्नी का नाम संगीता सोरनालिंगम है. संगीता एक बिज़नेसवुमैन हैं और इंडस्ट्रियलिस्ट परिवार से आती हैं. विजय और संगीता की शादी 25 मई, 1999 को हुई थी.उनको दो बच्चे है, एक बेटा जेसन संजय और एक बेटी दिव्या शाशा है.

Vijay Chandrasekhar का घर

( Vijay Chandrasekhar net worth ) Vijay Chandrasekhar का घर चेन्नई के नीलंकरई में कैसुरीना ड्राइव स्ट्रीट पर है. यह समुद्र किनारे बना आलीशान बंगला है. यह शहर के सबसे शानदार इलाकों में से एक है. इस घर की कीमत लगभग 9.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 80 करोड़ रुपये बताई जाती है. इस घर मे आधुनिक वास्तुकला के साथ एक सफ़ेद बाहरी हिस्सा वाला है. यह घर बंगाल की खाड़ी के शानदार दृश्य प्रस्तुत करता है, और हरे-भरे पेड़-पौधों और बाहरी डिज़ाइन से घिरा हुआ है.

Vijay Chandrasekhar कार कलेक्शन

( Vijay Chandrasekhar net worth ) Vijay Chandrasekhar के कार कलेक्शन मे शामिल कारे है, जय्से कि

  • बीएमडब्ल्यू X5 और X6 : इन दो एसयूवी में से X5 में 3-लीटर इनलाइन 6 टर्बो डीज़ल इंजन है. X6 एक कूप रूफ़लाइन वाली कार है.
  • ऑडी A8 : यह एक सेडान कार है.
  • रेंज रोवर इवोक : इसकी कीमत 65 लाख रुपये है.
  • फ़ोर्ड मस्टैंग : इसकी कीमत 74 लाख रुपये है.
  • वोल्वो एक्ससी90 : इसकी कीमत 87 लाख रुपये है.
  • मर्सिडीज़ बेंज जीएलए : इसकी कीमत 87 लाख रुपये है.

Treading

More Posts